New Delhi: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोंत्सव में एक तरफ मुस्लिम समुदाय द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान दो समुदाय में झड़प हो गया। शोभायात्रा में मुस्लिमों ने पथराव किया और तलवार लेकर अल्ला हू अकबर का नारा भी लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों में इस पथराव को लेकर बेहद नाराजगी है। लेकिन, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर ने पथराव करने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है।
आज हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में मुस्लिम भाइयों ने स्वागत किया और प्रसाद की व्यवस्था भी की। pic.twitter.com/bjLzGWIYN2
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 16, 2022
मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हनुमान जन्मोंत्सव के दिन भाईचारे की मिसाल पेश की है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें हनुमान जन्मोंत्सव में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए और हनुमान जी की पूजा की… सोशल मीडिया पर ये खूबसूरत तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। साम्प्रदायिक सौहाद्र की मिसाल पेश करती ये तस्वीर पथराव करने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा है। इस तस्वीर में हिंदू और मुस्लिम को एक साथ हनुमान जी की अराधना करते हुए देखा जा सकता है। मुस्लिमों ने हनुमान जी का गदा भी उठाया। और प्रसाद बांटने की व्यवस्था भी की।
Nice! आशा है ईद के पर्व पर हिंदू भाई बहन भी मुसलमान भाई बहनों को सेवयी बनाकर खिलाएँगे। 🙂 🙏🏽✨☺️ https://t.co/HJcxtR3f24
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 16, 2022
सौरभ भारद्वाज के ट्वीट पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस तस्वीर पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा भास्कर ने तस्वीर को रिट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि- बेहद खूबसूरत तस्वीर। ईद के पर्व पर हिंदू भाई बहन भी मुसलमान भाई बहनों को सेवयी बनाकर खिलाएंगे।