New Delhi: सोशल मीडिया पर ससुर और बहू की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। मामला यूपी के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का है। यहां 70 साल के कैलाश यादव ने अपनी 28 साल की बहू पूजा के साथ मंदिर में जाकर शादी कर ली। ये मामला चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि वायरल फ़ोटो की पुष्टि हम नहीं करते, लेकिन खबरों के मुताबिक, बुजुर्ग से शादी रचाने वाली बहू सात फेरे लेकर खुशी-खुशी ससुर के साथ घर पर रह रही है।
बता दें, कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार हैं। उनकी पत्नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी है। कैलाश के चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे यानी बहू पूजा के पति की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद पूजा की कहीं और शादी की करा दी गई।लेकिन बहू को नया घर रास नहीं आया। इसके बाद बहू नए घर छोड़कर कैलाश के घर पहुंच गई।
#गोरखपुर में 70 साल के बुजुर्ग शख्स ने अपनी 28 साल की बहू के साथ शादी की
ससुर कैलाश यादव की पत्नी 12 साल पहले मर चुकी है,उनके चार बच्चे हैं,पूजा का पति तीसरे नंबर का बेटा था,उसकी भी मौत हो गई
फिर शादी किसी और से कराई गई,लेकिन उसे वह घर पसंद नहीं आया,फिर ससुर के साथ शादी की। pic.twitter.com/jmr2aVuDK1
— Satyam Mishra/सत्यम् मिश्र (@satyammlive) January 27, 2023
बताया जा रहा है कि इसी बीच ससुर ने अपनी बहू से शादी कर ली। दोनों की शादी उनकी रजामंदी से हुई है। समाज की परवाह किए बिना एक दूजे के साथ रहने का फैसला किया है। ससूर-बहू की शादी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई हैं तो आसपास के लोगों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही हैं। ससुर कैलाश यादव की पत्नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी है। उनके चार बच्चे हैं और पूजा का पति तीसरे नंबर का बेटा था, उसकी भी मौत हो चुकी है।
OMG News: 70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से की शादी, मांग भर मंदिर में लिए सात फेरे!#FatherInLaw #DaughterInLaw #Wedding
More Updates : https://t.co/pIT1flEMGx
Must Read : 👇👇https://t.co/eqlpf1uHWK pic.twitter.com/WUjXiJlrdz
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 26, 2023
थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया कि हमें इस शादी की जानकारी वायरल हो रही फोटो से ही पता चली है। इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यह दो लोगों का आपसी मामला है, यदि किसी को शिकायत होगी तो पुलिस जांच कर सकती है।