New Delhi: जालौन से एक ऐसी खबर सामने आई है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। जमीन से खजाने निकलने की खबर ने पूरे गांव में फ़ैल गई जिसके बाद लोगों जमावड़ा लग्न शुरू हो गया हैं। घर के मालिक ने खजाना निकलने की जानकारी जिला प्रशासन को दी जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी। बाद में प्रशासन ने अपनी देख-रेख में खुदाई का काम कराना शुरू कर दिया हैं।
थाने से क्षेत्राधिकारी ने बताया कि व्यासपुरा गांव में एक घर की ड्रिलिंग के दौरान सिक्के निकले हैं। सूचना के बाद तुरंत कार्य रोक कर पुलिस और राजस्व टीम द्वारा खुदाई कराई गई है। इसमें करीब 250 चांदी के पुराने सिक्के और 4 कड़े मिले हैं, कार्रवाई प्रचलित है:राजेश सिंह, SDM, उरई,जालौन pic.twitter.com/rwuZkMso1p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
जालौन उरई के SDM राजेश सिंह ने बताया कि व्यासपुरा गांव में एक घर की ड्रिलिंग के दौरान अचानक प्राचीन समय के सिक्के निकलने लगे। सूचना के बाद तुरंत कार्य रोक कर पुलिस और राजस्व टीम द्वारा खुदाई कराई गई है। इसमें करीब 250 चांदी के पुराने सिक्के और 4 कड़े मिले हैं, कार्रवाई प्रचलित है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के व्यास पूरा गांव के रहने वाले कमलेश कुशवाहा अपने मकान के निर्माण के लिए घर की ड्रिलिंग करवा रहे थे। इस ड्रिलिंग के दौरान जमीन नीचे से लगभग 250 चांदी के पुराने सिक्के और 4 कड़े मिले हैं। थाने पर जाकर सिक्कों की गिनती कराई जाएगी। उसके बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, मकान में खुदाई के दौरान मिले सिक्कों को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है। फिलहाल खुदाई के बाद लगभग 250 से ज्यादा सिक्कों को जिला प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है। वहीं, सिक्कों के साथ कुछ चांदी के जेवरात भी मिले हैं।