image source- Social media

अपनी विधवा मां की धूमधाम से बेटे ने कराई दूसरी शादी, विधवा प्रथा को तोड़कर मां को दी बड़ी खुशी

युवराज शेले  ने अपनी मां के लिए इस सामाजिक कुरीति को तोड़ा है। युवराज के पिता नारायण दो साल पहले एक दुर्घटना में इस दुनिया से चल बसे. पिता की मौत के बाद युवराज की मां रत्ना हमेशा उदास और परेशान रहती थीं। बेटा युवराज अपनी मां की इस उदासी को अच्छे से देख पा रहा था।

मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है। जहां के एक बेटे ने अपनी मां के लिए वर्षों से चली आ रही एक कुरीति को तोड़ कर मिसाल कायम की है। बेटे ने विधवा प्रथा को तोड़ते हुए अपनी मां की दूसरी शादी करवा दी है।

image source- Social media

समाज में भी उन्हें विधवा की नजर से देखा जाने लगा था। रत्ना की उम्र अभी मात्र 45 साल है। ऐसे में 23 साल के बेटे से उनका ये हाल देखा नहीं गया।  इसके बाद युवराज के मन में एक ख्याल आया कि क्यों न मां की दूसरी शादी करा दी जाए क्योंकि अभी उनके पास जीने के लिए लंबा जीवन पड़ा है। युवराज ने अपनी इस सोच को फैसले में बदल लिया और मां की दूसरी शादी कराने की ठान ली।

जब युवराज ने मां के सामने ये बात रखी तो उन्होंने समाज का डर दिखाते हुए साफ मना कर दिया। लेकिन बेटा लगातार उन्हें समझाता रहा। आखिर में बेटे के जिद के आगे मां की जिद हार गई और उन्हें दूसरी शादी के लिए राजी होना पड़ा। खास बात तो ये है कि समाज में हर किसी ने समर्थन किया, और शादी समारोह में शामिल भी हुए।