लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती #VCOAS ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, 2020 में अखिल भारतीय रैंक #AIR-1 हासिल करने पर कैडेट आदित्य सिंह राणा #RIMC को बधाई दी। कैडेट #IndianArmy में सेवा देने वाली परिवार की चौथी पीढ़ी होगी। Image Source : tweeted by @adgpi

मिलिये एनडीए टॉपर आदित्य राणा से, इनके पिता, दादा, नाना और परदादा सबने की देश की सेवा

New Delhi :

क्या आप आदित्य सिंह राणा के बारे में जान पाये हैं? जी हां, आदित्य सिंह राणा ने यूपीएससी से आयोजित होनेवाले नेशनल डिफेन्स एकेडमी (NDA) की परीक्षा में टॉप किया है। लेकिन बस यही आदित्य की पहचान नहीं है। आदित्य उस घर से आता है जहां हर पीढ़ी का जवान इंडियन आर्मी ज्वाइन करता है और उच्च ओहदे हासिल करता है। आदित्य इस परंपरा की चौथी पीढ़ी का लड़का है। उनके पिता कर्नल आरपीएस राणा वर्तमान में सेना मुख्यालय में तैनात हैं जबकि उनके दादा ने भारत-पाक 1971 युद्ध में भाग लिया और उनके परदादा ने मिस्र में प्रथम विश्व युद्ध में भाग लिया था। उनके नाना कर्नल अजमेर सिंह ने 35 वर्षों की विशिष्ट सेवा की थी और उनके परदादा ने कुलीन डेक्कन हॉर्स में सेवा दी थी।

आदित्य सिंह राणा ने एनडीए 2020 की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में टॉप किया है। उन्होंने एनडीए और एनए (II) 2020 में ऑल इंडिया रैंक -1 हासिल की है। कुल 478 उम्मीदवारों ने यूपीएससी एनडीए 2020 मेरिट सूची में जगह बनाई है। और आदित्य सिंह राणा ने ऑल इंडिया में टॉप करके न सिर्फ अपने सपनों में रंग भरा है बल्कि अपने माता पिता के सपने को भी पूरा किया है। आदित्य सिंह राणा आरआईएमसी देहरादून के पूर्व छात्र हैं और माता-पिता दोनों ही तरफ से रक्षा बलों में चौथी पीढ़ी में अपनी जगह बनाने जा रहे हैं। उनके पिता के अनुसार आदित्य को लेख पढ़ने में मज़ा आता है और वह डिबेट करने वाली टीम के कप्तान थे। उन्होंने कई अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। वह RIMC जर्नलिज्म क्लब का हिस्सा भी थे। आदित्य स्क्वैश और हॉकी के अच्छे खिलाड़ी हैं। वह एक अच्छे तैराक भी हैं।
आदित्य ने बताया कि उन्होंने एसएसबी के लिये कोई कोचिंग नहीं ली और अपने पहले प्रयास में इसे पास करने के लिये पूरी तरह आश्वस्त थे। उनकी मां ज्योति राणा के अनुसार टीचर्स के साथ विमर्श, वाद-विवाद, पत्रकारिता और स्क्वैश में उत्कृष्टता, उनकी जिज्ञासु प्रकृति, दूसरों की मदद करने की इच्छा और आत्मविश्वास ने उन्हें वह व्यक्ति बनाया है जो वह आज हैं। उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा कड़ी मेहनत करता रहे और देश, अपने कॉलेज और परिवार के लिये और अधिक नाम रोशन करे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SSBCrack (@ssbcrackofficial)


आज लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती #VCOAS ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, 2020 में अखिल भारतीय रैंक #AIR-1 हासिल करने पर कैडेट आदित्य सिंह राणा #RIMC को बधाई दी। कैडेट #IndianArmy में सेवा देने वाली परिवार की चौथी पीढ़ी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *