देश में दो कोरोना वैक्सीन पर खुशखबरी- चूहों और खरगोशों के बाद अब इंसानों पर हो रहा परीक्षण

New Delhi : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने देश को बड़ी खुशखबरी दी है। आईसीएमआर के मुताबिक दो देसी वैक्सीन का ट्रायल लगातार आगे बढ़ रहा है। चूहों और खरगोशों पर इनकी टॉक्सिसिटी स्टडीज सफल रही है। ICMR के महानिदेश डॉ. बलराम भार्गव ने कोरोना पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया – अध्ययन के आंकड़े देश के ड्रग कंट्रोलर जनरल के पास भेज दिये गये हैं जहां से दोनों वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने की अनुमति मिल गई है।

उन्होंने कहा- इसी महीने हमें इंसानों पर प्राथमिक चरण के परीक्षण की अनुमति मिल गई। दोनों टीकों के लिये परीक्षण की तैयारी हो चुकी है और दोनों के लिये करीब 1-1 हजार लोगों पर क्लिनिकल स्टडी भी हो रही है। भार्गव ने कहा- दुनिया में इस्तेमाल होनेवाले 60% वैक्सीन भारत में बनते हैं। यह बात दुनिया के हर देश को पता है। इसलिये वो सभी भारत से संपर्क में हैं।
भार्गव ने कहा – रूस ने भी वैक्सीन इजाद करने की प्रक्रिया तेज कर दी है और उसे प्राथमिक चरणों में सफलता भी मिली है। रूस ने टीका विकसित करने में तेजी लाई है। अमेरिका में भी दो वैक्सीन पर काम तेज कर दिया गया है।

उन्होंने कहा- अमेरिका ने अपने दो वैक्सीन को फास्टट्रैक कर दिया है। इंग्लैंड भी ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन पर तेजी से काम बढ़ाने की तरफ है। वह इन्हें इंसानों के इस्तेमाल के लायक बनाने को लेकर तत्पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *