बाबा का ढाबा : वीडियो में वृद्ध को रोते देख रेहड़ी पर उमड़ा सैकड़ों का हुजूम, और बाबा मुस्कुराने लगे

New Delhi : सोशल मीडिया पर बुधवार 7 अक्टूबर को एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक वृद्ध रोते हुये दिखाई दिये। क्योंकि कोरोना महामारी और फिर लॉकडाउल की वजह से महीनों से उनकी रेहड़ी पर खाना बिकना लगभग बंद हो गया। उनके खाने पीने के वांदे हो गये। ऐसे में कल एक युवक जब उनके ठेले पर पहुंचा और उनका हालचाल पूछा तो वृद्ध रोने लगे। 70 साल से अधिक उम्र के वृद्ध दिल्ली में बाबा का ढाबा चलाते हैं। एक छोटे से ठेले में। उनकी वयोवृद्ध पत्नी इस ढाबे पर उनकी मदद करतीं हैं। दोनों मेहनत कर चावल, सब्जी रोज बनाते हैं और राहगीरों को बेचते हैं। पर काफी समय से उनका काम ठप पड़ गया।

जब युवक ने वृद्ध को रोते हुये देखा तो उसने उनका वीडियो बना लिया। बेहद छोटे से वीडियो में उसने लोगों से अपील की कि दिल्ली के मालवीय नगर के हनुमान मंदिर के सामने इस बाबा का ढाबा पर पहुंचे और खाना खायें। बाबा का खाना बेहद स्वादिष्ट है। फिर क्या था। दुनिया ने सोशल मीडिया की ताकत देखी। देखते ही देखते इस वीडियो के लाखों शेयर हुये। लोग अफसोस करने लगे और देखते ही देखते हजारों का हुजुम आज गुरुवार 8 अक्टूबर को बाबा के ढाबा के सामने लाइन लगा दी।
कल बॉलीवुड की नेपो किड सोनम अहूजा ने भी बाबा के ढाबा को मदद करने की इच्छा जताई थी। रवीना टंडन और रणदीप हुड‍्डा ने भी बाबा को रोते देख अपने आपको प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाये। उन्होंने लोगों से सामाजिक समरसता के लिये आगे बढ़कर मदद की अपील की। ऐसा लग रहा है मानो पूरा बॉलीवुड बाबा का ढाबा की मदद के लिये आगे आ गया है।

देखते ही देखते यह ट‍्विटर ट्रेंड बन गया। लोग लगातार बाबा के ढाबा को लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट करने लगे। बताया जा रहा है कि कई लोग उनको सीधे मदद कर रहे हैं। कोई कपड़े दे रहा है तो कोई बैग दे रहा है। कोई जीवन यापन के लिये कैश दे रहा है। ऐसे में कुछ लोग सबसे ऐसे दूसरे वेंडर्स को भी मदद देने की अपील लोगों से कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *